ग्रुप जॉईन करें

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

UPPSC AE Recruitment 2023 ( 692 Post) – आज ही अप्लाई करे

वर्तमान में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन उन विभागों में शामिल है, जो कि भारत में सबसे अधिक सरकारी रिक्वायरमेंट प्रदान करती है। हर वर्ष हजारों लोग उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग में भर्ती होते हैं। हाल ही में UPPSC AE के 692 रिक्त पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है।

अगर आप उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन मैं असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छ अवसर है। आवेदन करने से पहले आप UPPSE AE Recruitment 2023 के बारे में पूर्ण जानकारी ले । यहां पर हम आपको UPPSE AE की भर्ती से जुड़े हर प्रकार की जानकारी देंगे आप इसे पूरा पढ़ ले।

UPPSC AE Recruitment Highlights 

Name of vacancy boardUPPSC AE
Post Name –Assistant Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Electronics, Agriculture)
Department Uttar Pradesh public service commission assistant engineer
Type of postVacancy
Posts Wise Vacancy Details692 Posts
Application apply modOnline
Mode of selection based onWritten TestInterviewDocuments Verification 
SalaryAs per Apprentice

Full Form of UPPSC AE

UPPSE AE का अंग्रेजी फुल फॉर्म Uttar Pradesh public service commission assistant engineer होता है।UPPSE AE का हिंदी फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग असिस्टेंट इंजीनियर होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता UPPSE AE भर्ती 2023 के अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए आई हुई है। उनमें से प्रमुख डिपार्टमेंट सिविल इंजीनियरिंग, mechanical, electrical, electronic आदि डिपार्टमेंट में है।

Important Date

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – Notified Soon
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि –Notified Soon
  • आवेदन Fee पेमेंट करने की अंतिम तिथि – Notified Soon
  • आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि – Notified Soon
  •  परीक्षा की तिथि– उपलब्ध नहीं।

Application fee

  • General / OBC / EWS – Rs. 225/-
  • SC / ST – Rs. 105/-
  • PH Candidates – Rs. 25/-
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने का मोड – डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

Age limit 

Age Limit as on 01/01/2023

  •   न्यूनतम आयु (minimum age) – 21 Years
  • अधिकतम आयु (maximum age)– 40 Years
  • इसके अलावा नियम अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दिया गया है। 

Education Eligibility for UPPSE AE Recruitment 2023

UPPSC Assistant Engineer (Civil,Mechanical,Electrical,Electronics, Agriculture)कोई भी जिसने B.E/B. Tech Graduation Degree कंप्लीट कर लिया है। आवेदक की नेशनलिटी भारतीय होनी चाहिए।

UPPSC AE Exam Pattern, Syllabus 2023

No.Name of topic & Subject No of Questions Maxi. Mark’s Time Duration
lGeneral Hindi or English Total Question: 25
75 marks






250 minutes
IIConcerned Subject-I (Civil/ Mechanical/ Electrical/ Agriculture Engineering)100 ques.300 marks
Total Questions & Marks and Time=125 ques375 marks2.30 Hours.

UPPSC Assistant Engineer Vacancy 2023

S.No.Post NameVacancy post
1Assistant Engineer (Civil)352
2Assistant Engineer (Mechanical)160
3Assistant Engineer (Electrical)78
4Assistant Engineer (Electronics)65
5Assistant Engineer (Agriculture)37
Total –692

Document

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  •  शैक्षिक सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • एक कागज पर सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • EWS सर्टिफिकेट

 UPPSE AE Recruitment 2023 Online Form आवेदन कैसे करे?

  • UPPSE AE मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूपीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वहां पर जाने के बाद आपको ऊपर के साइड बार में रिक्वायरमेंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • उस पर क्लिक करते हैं आपके सामने कई सारे रिक्वायरमेंट दिखाई देंगे उनमें से आपको यूपी UPPSE AE Recruitment 2023 पर क्लिक कर देना है।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर कुछ जानकारियां पढ़ने के लिए मिलेगा साथ में Online apply का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते हैं आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको जानकारियां भरनी है।।
  • अब आपको वहां पर सभी प्रकार के व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारियों को भर देना है।
  • फिर आपको वहां पर महत्वपूर्ण दस्तावेज फोटो, सिग्नेचर आदि को अपलोड कर देना है।
  • अब आपको अपने भरे हुए फोन को निरीक्षण कर लेना है और परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए आगे बढ़ना है।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद आवेदन का कंफर्मेशन पेज खुलेगा आपको उसको सेव कर लेना है, आप उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • UPPSE AE का आवेदन ऑनलाइन आप ऑफिशियल वेबसाइट से ही करें।
  • आवेदन करने से पहले आप UPPSE AE Recruitment 2023 के सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ ले।
  • आवेदन करते वक्त अपने भरे हुए फॉर्म को अच्छे से चेक करके ही अप्लाई करें।
  • आवेदन करते वक्त सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अपने पास रख ले।
  • आवेदन संपूर्ण होने के बाद कंफर्मेशन पेज को सहेजे अथवा प्रिंटआउट निकलवा ले।

यह भी पढ़े

UPPSC AE Recruitment 2023 FAQs

Q. UPPSE AE में कितने रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है?

2023 में UPPSE AE के 698 रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।

Q. UPPSE AE का वेतन कितना है?

Ans-वेतन 50 हजार से 90 हजार रुपए रखा गया है। वेतन की और अधिक जानकारी आप UPPSE AE की ऑफिशियल वेबसाइट में प्राप्त कर सकते हैं।

Q. UPPSE AE में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

UPPSE AE में भारती का चयन प्रक्रिया रिटन एग्जाम, interview और मेडिकल टेस्ट पर आधारित है।

Q. UPPSE AE के भारती में आवेदक की आयु सीमा क्या है?

21 वर्ष से 40 वर्ष के कोई भी व्यक्ति पुरुष अथवा महिला आवेदन कर सकते हैं।

Q. UPPSE AE में आवेदन फीस कितनी है?

सभी कैटेगरी के लोगों के लिए आवेदन फीस अलग-अलग है जिसकी जानकारी हमने इस लेख में दे दिया है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस लेख के द्वारा UPPSE AE Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी। हमने इस लेख में आपको UPPSE AE भर्ती से जुड़ी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर कोई आपका मित्र या संबंधित इसमें आवेदन कर रहा है तो आप इस लेख को उसके साथ सारा जरूर करें ताकि उसे यह महत्वपूर्ण जानकारी मिले।