ग्रुप जॉईन करें

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SBI 5454 CLERK Junior Associate 2023:5454 post

भारतीय स्टेट बैंक देश भर में अपनी कई स्थानों में जूनियर एसोसिएट के  लिए उम्मीदवारों काम करने के लिए एसबीआई क्लर्क परीक्षा का आयोजन करता है  बैंक क्लर्क युवा  ग्रेजुएट के बीच सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक है जो सीधे कॉलेज से बाहर होते हैं या यहां तक कि वरिष्ठ कर्मचारी जो बैंक क्षेत्र में अपना करियर शुरू करते हैं  एसबीआई  बाद में एसबीआई क्लर्क एग्जाम दो चरणों में आयोजित जाती है प्रारंभिक मुख्य परीक्षा और जिसके बाद भाषा  कौशल का परीक्षा(LPT) होता है यदि किसी आवेदक के दसवीं और बारहवीं की  मार्कशीट या या प्रमाण पत्र है स्थानी भाषा उनके अध्ययन को बताता है तो प्रमाण पत्र है जो स्थानीय भाषा का ज्ञान प्रदर्शित करता है उन्हें भाषा परीक्षा जरूरत नहीं है इस लेख में हम एसबीआई क्लर्क की खर्चा के बारे में विस्तार से बताएंगे एसबीआई क्लर्क अधिसूचना एडमिट कार्ड आवेदन पाठ पाठ्यक्रम आदि शामिल है एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों मैं क्लाइंट इंटरेक्शन कस्टमर सपोर्ट और  इनबॉउंड और  आउटबैंड सेल्स जैसे ग्राहक से  संचालन में शामिल होता है जो आवेदक एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक और  पास करते हैं उन्हें एसबीआई बैंक की आवश्यकता के अनुसार cashier  लेखाकार और अन्य पदों के रूप में शामिल किया जाता है किसी  पद के लिए आवेदक को एक  भाषा को पढ़ना लिखना और आना चाहिए आवेदक को स्थानीय भाषा में भाषा प्रवीणता के लिए एक  परीक्षा के  भाग के रूप में प्रशासित की जाती है ऑनलाइन परीक्षा मुख्य परीक्षा पास करने के बाद बैंक में शामिल  होने se  पहले होती है  जो कैंडिडेट इस परीक्षा में पास नहीं होते  उन्हें    नौकरी नहीं मिलती है जूनियर एसोसिएट एसबीआई  का आकर्षक वेतन  प्रदान करता है बड़ी संख्या में कैंडिडेट आवेदन करते है    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में हमारे देश में मौजुद सबसे बड़े और मजबूत बैंको में से एक हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग के क्षेत्रों में सबसे अधिक रिक्रूटमेंट्स निकालने में भी सबसे आगे होती  हैं।  लेकीन बैंकिंग की प्रोफेशनल जॉब्स के अलावा भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कई तरह की जॉब्स हैं जो कई तरह की एजुकेशन क्वालिफिकेशन वाले छात्रों को मैच करता हैं। एसबीआई के द्वारा समय समय पर क्लर्क की नौकरी भी निकाली जाती हैं और अभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट निकाली गई है। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क या जुनियर एसोसिएट के रुप में काम करना चाह रहे हो , तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।  इस लेख में हम आपको SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2023 Notification की जानकारी आसान भाषा मे दी  जा रही  हैं।

एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट 2023

अगर बात की जाए रिक्रूटमेंट और वेकैंसीज निकालने की तो उसमें बैंकिंग के सेक्टर में एसबीआई सबसे आगे होती  हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रत्येक वर्ष में एक या अधिक बार क्लर्क और से संबंधित रिक्रूटमेंट निकालता है और साल 2023 में भी यह रक्रूटमेंट निकाली  है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस बार क्लर्क रिक्रूटमेंट के तौर पर 5454 वेकैंसी हैं,  जिसमें से 5 हजार सामान्य वेकैंसी हैं और 524 बैकलॉग वेकैंसी हैं। इस रिक्रूटमेंट की आधिकारिक नोटिफिकेशन एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध की गयी है । यह रिक्रूटमेंट एसबीआई की विभिन्न ब्रांचों के द्वारा सम्मिलित तौर पर निकली  हैं। एसबीआई की इस रिक्रूटमेंट का फायदा उठाने के लिए इसके लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं। सफलतापूर्वक आवेदन के बाद निर्धारित माध्यमो से परीक्षा देनी होगी  और फिर उसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट को चुना जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट में भाग लेने के लिए और सफलतापूर्वक चुने जाने के लिए जिस भी राज्य के लिए आपका  करोगे आपको वहां की लोकल लैंग्वेज में बेहतर होना जरूरी  हैं।

SBI Clerk महत्वपूर्ण दिनांक 2023

अगर आप एसबीआई की क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करना हो तो आपको इससे जुड़ी महत्वपूर्ण दिनांकों के बारे में पता होना जरुरी है , जो कुछ इस प्रकार है:एप्लीकेशन सबमिशन की शुरुआती दिनांक : Update soon
  • एप्लीकेशन सबमिशन की आखिरी दिनांक : Update soon
  • एप्लीकेशन एडिट करने की आखिरी दिनांक : Update soon
  • एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने की आखिरी दिनांक : Update soon
  • प्रिलिम्स एग्जाम डेट : Update soon
  • मैन्स टेंटेटिव एग्जाम डेट : Update soon

SBI Junior Associate Recruitment 2023 Eligibilities – पात्रताए

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की जाती है और  जो पात्रता है एजुकेशन क्वालिफिकेशन से लेकर अन्य कई भागों में बांटी गई है, जो इस प्रकार से है:

Education Qualification: 

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट 2023 का फायदा उठाना चाहते हो तो उसके लिए आपका किसी माननीय यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी होता  हैं।

Age Limit 

मुख्य रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कि जूनियर एसोसिएट क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए 20 से 28 वर्ष की उम्रर  लिमिट निर्धारित की गई है यानी कि न्यूनतम 20 और अधिकतम 28 वर्ष के कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते है ।

Application Form Fee:

  • General / OBC / EWS candidates pay Rs. 750/- and 
  • SC / ST / PH candidates pay Rs. 0/-.

SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2023 Online Form – 

ऑनलाइन आवेदन  

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा निकाली गयी जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
  • सबसे पहले SBI की आधिकारिक रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers या फिर https://bank.sbi/careers पर होता 
  • इस वेबसाइट पर आपको एसबीआई के द्वारा निकाली गई सभी रिक्रूटमेंट्स की नोटिफिकेशन मिलेगी। 
  • Clerk Recruitment पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे रिक्रूटमेंट की पूरी जानकारी दी  जाती है , यह आपको वेकैंसी से सम्बन्धित पूरी जानकारी मिल जाएगी। 
  • नीचे की तरफ ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक भी होगी, उस पर क्लिक करते हैं  
  • आपके सामने ऑनलाइन आवेदन के लिए एक फॉर्म आएगा मांगी जा रही सभी जानकारी आपको भरनी है । मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरने के बाद सभी रिक्वायर्ड आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते है ।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक करते हुए फॉर्म को सबमिट करते हैं ।
  • इस तरह से आप आसानी से SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2023 के लिए आवेदन करते है।
यह भी पढ़े