ग्रुप जॉईन करें

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Bihar Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana: बेरोजगार युवा प्रतिमाह पाएं बेरोजगारी भत्ता, आवेदन शुरू

Bihar Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana: युवाओं की बेरोजगारी हर सरकार के लिए समस्या बनी हुई है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं कुछ सरकारों ने तो बेरोजगारी भत्ता देना भी प्रारंभ कर दिया है। बिहार सरकार के द्वारा भी ऐसी ही एक योजना प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से युवाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक मदद दी जा रही है।

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना रखा गया है। योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए राज्य सरकार के द्वारा जिला स्तर पर निबंधन एवं परामर्श केंद्र को भी बनाया गया है। इन केन्द्रों पर बेरोजगारों को उनके विषय के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे कि उन्हें रोजगार मिलने में आसानी होगी। आइए आपको बिहार सरकार की मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना से संबंधित पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, समेत अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं।

Bihar Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
Bihar Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना क्या है?

बिहार सरकार के द्वारा युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया है। योजना की मदद से बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। लाभार्थी युवा को 2 साल तक के लिए यह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी, जिससे कि उसे रोजगार प्राप्त हो सके। 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को ही इस योजना की मदद से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए युवा को कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का उद्देश्य

राज्य में बेरोजगारी निरंतर बढ़ती जा रही है। युवाओं को नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों में जाकर रहना पड़ रहा है। ऐसे में कई युवा अपना राज्य छोड़कर नहीं जाना चाहते। इस वजह से वह बेरोजगारी को झेल रहे हैं। ऐसे में इन बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार दिलाने के उद्देश्य से बिहार सरकार के द्वारा Bihar Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana को प्रारंभ किया गया। योजना की मदद से प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। योजना की राशि को लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना की मदद से लाभार्थी युवा को प्रति माह ₹1000 का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • युवाओं के लिए केंद्र खोले जाएंगे जहां पर वे अपने पसंदीदा विषय में ट्रेनिंग कर रोजगार हासिल कर सकते हैं।
  • सरकार इन युवाओं को रोजगार दिलाने में भी मदद करेगी।
  • युवाओं को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • प्रतिमाह ₹1000 रुपए लेकर युवा सरकारी जॉब के लिए भी आवेदन की फीस को अपने पास से ही जमा कर पाएंगे।
  • 2 साल तक युवाओं को प्रतिमाह ₹1000 का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के साथ जुड़ने के बाद युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कौशल विकास योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए पात्रता

  • जिन युवाओं की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है, वही इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • बिहार के मूल निवासी युवाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले युवा को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • बेरोजगार और पढ़े-लिखे युवा ही बिहार की सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक युवा को किसी भी अन्य योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति या फिर बेरोजगारी भत्ता न मिल रहा हो, तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • योजना का लाभ लेने के लिए युवक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
  • जिन युवाओं ने उच्च शिक्षा हासिल नहीं की है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संबंधित जानकारी
  • कंप्यूटर का सर्टिफिकेट

बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana की मदद से बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपसे बेसिक जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • आप अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि को दर्ज करें।
  • अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इस ओटीपी को दर्ज कर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया करें।
  • इस तरह वे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • अब आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • अब आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • यहां आपको स्वयं सहायता भत्ता योजना का चयन करना होगा।
  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर दें।
  • अब मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना होगा।
  • अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
  • ध्यान रहे कि ऑनलाइन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित अपने पास रख लें, जो कि भविष्य में आपके काम आ सकता है।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana आवेदन का स्टेटस देखे

  • यदि आपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है, तो आप अपने आवेदन का ऑनलाइन चैक कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां वेबसाइट के होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • पूछी गई जानकारी को दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस नजर आने लगेगा।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana Important Links

Official Web SiteClick Here
Online ApplyClick Here

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana FAQ-

क्या बिहार में रह रहा किसी अन्य राज्य का युवा Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का लाभ ले सकता है?

जी नहीं! अन्य राज्य के युवा इस योजना के पात्र नहीं हैं। सिर्फ बिहार के मूल निवासी युवाओं को ही इस बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना किस राज्य से संबंधित योजना है?

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना को बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना कब शुरू हुई?

सितंबर 2016 में बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना को प्रारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ कब तक दिया जाएगा?

एक लाभार्थी 2 साल तक इस योजना का लाभ ले सकता है।

बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की मदद से बेरोजगारों को कितने रुपए दिए जाते हैं?

इस योजना की मदद से बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को ₹1000 प्रति माह के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है।

उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तियाँ राज्यवार सरकारी नौकरी अलर्ट उत्तराखंड सरकारी नौकरी
मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी अरुणाचल प्रदेश सरकारी नौकरी पश्चिम बंगाल सरकारी नौकरी

Leave a Comment